पटना (ब्यूरो)। प्रो कबड्डी की तीन बार की विजेता पटना पाइरेट््स की टीम घर में वापसी को तैयार है। तीन वर्ष बाद राजधानी के पाटलिपुत्र खेल परिसर में कबड्डी के 10वें सीजन के मुकाबले होंगे। सचिन तंवर की कप्तानी में 26 जनवरी को पटना की भिड़ंत बंगाल वारियर्स से होगी। इसके बाद 27 को पुनेरी पलटन, 29 को गुजरात जायंटस और 31 जनवरी को बेंगलुरु से मुकाबला करने पाइरेट््स उतरेंगे। प्रतियोगिता के लिए खेल परिसर में तैयारी अंतिम दौर में है। प्रो कबड्डी लीग की सबसे सफल टीम पटना पाइरेट््स इस सीजन में 14 मैचों में छठी जीत के साथ 37 अंक अर्जित कर चुकी है। सबसे अधिक मैच खेलने का कीर्तिमान कायम करने वाली पटना की टीम लगातार सीजन तीन, चार और पांच जीता था। अबतक कुल 91 मैचों में उसे जीत, जबकि 71 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। 18 मैच ड्रा रहे हैं।


सचिन तंवर के हाथ में पटना की कमान

पाइरेट््स के कप्तान सचिन तंवर के नेतृत्व में टीम में रेङ्क्षडग विभाग में नीरज कुमार, मंजीत, सुधाकर, संदीप कुमार, रंजीत नाइक, झेंग-वेई-चेन के साथ-साथ आलराउंडर अंकित, बाबू एम, डैनियल ओधिआम्बो, रोहित और मनीष, नवीन तथा डिफेंडर मनीष, नवीन शर्मा, त्यागराजन युवराज, अभिनंद और दीपक कुमार शामिल हैं। संदीप कुमार बिहार के पहले खिलाड़ी हैं, जो प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट््स के साथ खेल रहे हैं। नरेंद्र कुमार टीम को प्रशिक्षण दे रहे हैं।


आठ सौ से पांच हजार रुपये तक की टिकट

कबड्डी के प्रशंसकों पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में मैच देखने के लिए टिकट लेने होगा। बुकमायशो वेबसाइट व एप से टिकट खरीदा जा सकता है। इसकी दर 800 रुपये के जनरल स्टैंड से लेकर पांच हजार रुपये की वीआइपी मेहमाननवाजी तक जाती है।