PATNA:

ग्रेटर दक्षिणी पटना नगर विकास समिति के तत्वावधान में एनएच-30 पर फुट ओवरब्रिज के निर्माण के लिए शुक्रवार को आरएमएस कॉलोनी में धरना-प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर लोगों ने कहा कि आरएमएस कॉलोनी और पूर्वी इंदिरा नगर को जोड़ने वाला मार्ग एनएच-30 के बीच से गुजरता है। इस मार्ग से रोजाना एक दर्जन स्कूल के विद्यार्थी और सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है। सड़क से गुजरने के दौरान अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। वहीं, वहां अक्सर जाम भी लगा रहता है। इस कारण स्थानीय लोगों को खासी परेशानी होती है। समिति के अध्यक्ष उमेश सिंह ने बताया, समस्या का निदान एनएच-30पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराकर ही हो सकता है। इस संबंध में लोगों ने विधायक अरुण कुमार सिन्हा और सांसद से भी मांग कर रखी है। लेकिन निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे लोगों में खासा आक्रोश है। धरने में अजय शर्मा, रंजन श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह, रंजनी कुमार और रामसागर शर्मा इत्यादि शामिल हुए।