PATNA :

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष कुमार की रिहाई के लिए बुधवार को विश्वविद्यालय के गेट पर शांतिपूर्ण तरीके से और फिजिकल डिस्टें¨सग का पालन करते हुए जन अधिकार छात्र परिषद और युवा परिषद ने विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी की। आक्रोशित छात्र नेता आदित्य मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जब छात्र फंसे हुए थे तब उनके पास खाने को कुछ नही था तब मनीष कुमार ने छात्रों को राशन से लेकर दवा तक की मदद की। छात्र संघ अध्यक्ष ने जब कोटा और अन्य जगह फंसे बिहारी छात्रों को लाने के लिये फिजिकल डिस्टें¨सग का पालन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया तब प्रशासन ने उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही साथ उनपर कई ऐसे मुकदमे डाल दिए। जिनसे उनका कभी कोई सरोकार था ही नहीं। यहां तक की उनपर एक फर्जी मुकदमे में धारा 302 भी लगाया गया है। छात्र समुदाय ने सरकार से इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेकर फर्जी मुकदमे हटाकर रिहाई की मांग की है। अगर सरकार नहीं सुनती है तो आने वाले दिनों में एक-एक कर सभी विश्वविद्यालयों में आंदोलन किया जाएगा.इस मौके पर छात्र परिषद के दीपंकर राज, युवा परिषद के सनी यादव, आशीष कुमार, नीतीश सिंह, अमरजीत कुमार समेत कई छात्र थे।