-16 से 31 जनवरी तक बगैर विलंब शुल्क स्वीकार होगा फॉर्म

PATNA : पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को स्नातक प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय वर्ष की परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है। स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 27 फरवरी से प्रारंभ होंगी। बीए, बीएससी तथा बीकॉम ऑनर्स के लिए पटना वीमेंस कॉलेज, मगध महिला कॉलेज, बीएन कॉलेज, वाणिज्य महाविद्यालय, पटना साइंस कॉलेज को सेंटर बनाया गया है। परीक्षा के लिए सभी विषयों को दो गु्रप में बांटा गया है। ग्रुप ए में फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, जियोलॉजी, मैथेमेटिक्स, स्टैटिस्टिक्स, कॉमर्स के विषय हैं। ग्रुप बी में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, मैथिली, बांग्ला, अरबिक, राजनीति विज्ञान, दर्शनशास्त्र, सोशियोलॉजी, इकोनोमिक्स, साइकोलॉजी आदि विषय शामिल हैं। तिथि ग्रुप वार ही जारी की गई हैं। परीक्षा सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक होगी।

16 से स्वीकार किए जाएंगे फॉर्म

परीक्षा नियंत्रक के अनुसार स्नातक तृतीय की परीक्षा के लिए 16 जनवरी से 31 जनवरी तक बगैर विलंब शुल्क के फॉर्म भरा जाएगा। एक फरवरी से 8 फरवरी तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। विलंब शुल्क 50 रुपये प्रति दिन के अनुसार होगा। 300 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित हैं। स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 27 मार्च से शुरू होंगी। परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक होगी। इसके लिए फॉर्म तीन फरवरी से 22 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। 24 फरवरी से 5 मार्च तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म लिए जाएंगे। विलंब शुल्क प्रतिदिन 50 रुपये की दर से निर्धारित है। परीक्षा की फीस 300 रुपये होगी।

-स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा 28 अप्रैल से

पटना विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा 28 अप्रैल से होगी। परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगी। परीक्षा फॉर्म 22 फरवरी से छह मार्च तक बगैर विलंब शुल्क के स्वीकार किए जाएंगे। विलंब शुल्क के साथ 13 मार्च से 21 मार्च तक फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। विलंब शुल्क प्रतिदिन 50 रुपये की दर से देना होगा।