PATNA : दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पहले दिन पटना में बैंकों का कामकाज बंद रहा और ग्राहक पैसों से लिए दिन भर भटकते रहे। एटीएम में पैसे नहीं मिलने पर ग्राहक एक एटीएम से दूसरे एटीएम तक दौड़ते रहे लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगा। हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की ओर से बुलायी गई है।

पैसे के लिए परेशान रहे लोग

बैंक में कामकाज ठप रहने और एटीएम में पैसा नहीं मिलने की वजह से लोग परेशान रहे। हड़ताल की वजह से बिहार में लगभग सात हजार करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है जबकि 6859 एटीएम बंद रहे। गौरतलब है कि बैंककर्मी इंडियन बैंक एसोसिएशन की ओर से मात्र दो फीसदी वेतन वृद्धि के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं। बिहार में 60 हजार बैंक कर्मचारी-अधिकारी हड़ताल पर हैं।

पेंशन और वेतन समय पर मिलना हुआ मुश्किल

हड़ताल की वजह से बैंकों में दो दिन कामकाज बंद रहेगा। इससे समय पर पेंशन और वेतन भुगतान होने की उमीद कम है। बैंक अधिकारियों ने बताया कि इस बार वेतन और पेंशन मिलने में भी देर होगी। चेक क्रेडिट के काम में दो से तीन दिन विलंब होना तय है।