-आलमगंज के पांच ट्रांसफार्मरों की बिजली आपूर्ति रही बाधित

क्कन्ञ्जहृन्: गायघाट पावर सब स्टेशन से जुड़े आलमगंज के पांच ट्रांसफार्मरों की बिजली आपूर्ति मंगलवार की सुबह दस बजे से लेकर रात करीब आठ बजे तक बंद रही। बरसात की उमस भरी गर्मी के बीच करीब दस घंटे हजारों उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलने से बेचैनी बढ़ी रही। प्रभावित मोहल्लों में पानी के लिए भी हाहाकार मचा रहा। लोहरवा घाट लेन में एचटी लाइन का एरियल बंच लगाने का काम शुरू होने के कारण बिजली की आपूर्ति बंद रखी गई थी।

पुराने पोल हटाए जाएंगे

प्रोजेक्ट के कार्यपालक अभियंता गौतम गो¨वदा ने एजेंसी को काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों में यहां लगे सभी रेल पोल पर एचटी और एलटी लाइन का एबीसी लगाकर चालू कर दिया जाएगा। पुराने सभी पोल को हटाया जाएगा ताकि इस मार्ग पर वाहनों के आवागमन में कोई रुकावट न हो। वहीं, अभियंता रत्नेश कुमार ने बताया कि बुधवार को लगे एचटी केबल चालू होगा। सुबह 10 बजे से बिजली बंद रहेगी। ताड़गुड़, लोहरवा के 5 ट्रांसफार्मरों की बिजली बंद कर काम हो रहा है।