पटना (ब्यूरो)। बिहार खेल विकास प्राधिकरण और आरके रॉय फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में शहीद अजय कुमार सिंह स्मारक बालिका हॉकी प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में पूर्णिया एकलव्य ने पटना एकलव्य हॉकी टीम को 4-2 से हराया। विजेता टीम की ओर से फैंसी, काजल और बिजली ने गोल किया। जबकि पटना एकलव्य की ओर से शांति और रिमझिम ने गोल दागा। पाटलिपुत्र स्पोट्र्स स्टेडियम के मैदान पर खेले गये दूसरे मैच में आरके रॉय हॉकी अकादमी ने एकलव्य पटना बी को 4-1 से हराया। विजेता टीम की तरफ से आरती, संजना और अंजलि ने गोल किया जबकि एकलव्य पटना बी की तरफ से एकमात्र गोल स्वाति ने किया।

एकलव्य पटना ने 15-0 हराया

वहीं खेले गए तीसरे मैच में एकलव्य पटना ने विद्या निकेतन स्कूल को 15-0 से परास्त किया। विजेता टीम की तरफ से शांति, सिद्धि, ख़ुशी, रिशु, अंकिता, झूम्मी और शांति ने गोल किया। आज खेले गये अंतिम मैच में एकलव्य पूर्णिया ने आरके रॉय हॉकी अकादमी को 7-0 से हराया। विजेता टीम की तरफ से फेंसी, बिजली और काजल ने गोल दागे। मैच शुभारंभसे पूर्व स्व किरण रॉय और रवि रौशन की याद में दो मिनट का मौन रख किया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार खेल विकास प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र शंकरण (भा पु से) ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर खेल विभाग के उप निदेशक नरेश चौहान, संजय सिंह, आरके रॉय हॉकी अकादमी के अध्यक्ष अंजनी कुमार, भाजपा कीड़ा प्रकोष्ठ के सतीश राजू और पूर्व खिलाड़ी अनुभा सिंह, भीम कुमार, अजय कुमार, दीपक शर्मा, माधुरी और डोली कुमारी मौजूद रहे। खिलाडिय़ों का स्वागत अरुनीमा रॉय ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अंकुर राज ने किया।

आज खेले जाएंगे छह मैच

फाउंडेशन के संरक्षक सह अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अजितेश राय ने बताया कि प्रतियोगिता में कल 6 मैच खेले जायेंगें। यह मैच प्रात: 10.30 से प्रारम्भ होकर शाम 4 बजे तक खेला जायेगा। मैच का संचालन पीटर लकड़ा, प्रति कुमारी, शशि रमन, शशि राणा, सूरज कुमार, आनंद रंजन, विकास और सोनी आनंद ने किया।