पटना ब्‍यूरो। पटना वीमेंस कॉलेज शुरू से रूल एंड डिसिप्लीन के लिए अपने कॉलेज में कैबिनेट्स मेंबर्स का चुनाव करता आया है। इसी के तहत मंगलवार को चुने गये कैबिनेट्स की ओथ सेरेमनी आयोजित की गई। ओथ सेरेमनी में नवनिर्वाचित 12 केबिनेट मेंबर्स ने शपथ लिया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने शपथ दिलाई। पिछले साल की कैबिनेट सदस्यों ने नए मेंबर्स को कार्यभार सौंपा। शपथ लेने के बाद कैबिनेट मेंबर्स कॉलेज में होने वाली एक्टिविटी का दारोमदार संभाला।

5000 छात्राओं की संभालेंगी जिम्मेदारी
यह सभी कैबिनेट मेंबर्स कॉलेज के 5000 छात्राओं की जिम्मेदारी को संभालेंगी। समारोह में सभी को संबोधित करते हुए प्राचार्या ने कहा कि यह मेंबर्स कॉलेज की शान है। उन्होंने पुराने मेंबर्स के काम को अप्रिशिएट किया और उनकी लीडरशिप के लिए धन्यवाद दिया। नए कैबिनेट्स ने कहा कि हम सभी 12 लोग का यही प्रयास होगा कि हम अपने कॉलेज के लिए बेस्ट दें। हम इस कॉलेज के नाम को और आगे बढ़ाएंगे। जिन भी स्टूडेंट को कोई परेशानी होगी उनसे हम सीधे बातचीत करेंगे और उसका समाधान निकालेंगे।

16 मार्च को हुआ था कैबिनेट इलेक्शन
पटना वीमेंस कॉलेज में 16 मार्च को कैबिनेट चुनाव हुआ था। इलेक्शन में कॉमर्स विभाग की सृष्टि तिवारी ने सबसे ज्यादा 672 वोट पाकर प्रीमियर के पद पर कब्जा जमाया। वहीं, 360 वोट पाकर मरियम फातिमा वाइस प्रीमियर बनीं। जनरल सेक्रेटरी के लिए प्रीति सिंह ने 409 वोट हासिल किया, जबकि 284 वोट लाकर श्रेया भूषण ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी बनीं और सृष्टि सिंह कल्चरल सेक्रेटरी के लिए 517 वोट पाकर विजयी हुई। 294 वोट पाकर कौशिकी प्रसाद ज्वाइंट कल्चरल सेक्रेटरी बनीं। ज्योग्राफी की वर्षा शंकर ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी और बीबीए की साक्षी ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी बनी।

शपथ लेने वाली कैबिनेट मेंबर
सृष्टि तिवारी- प्रीमियर
मरियम फातिमा- वाइस प्रीमियर
प्रीति सिंह- जनरल सेक्रेटरी
वर्षा शंकर- ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी
श्रेया भूषण- ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी
साक्षी- ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी
श्रृष्टि सिंह- कल्चरल सेक्रेटरी
कौशीकी प्रसाद- ज्वाइंट कल्चरल सेक्रेटरी
समृद्धि- स्पोटर्स सेक्रेटरी
कंचन- ज्वाइंट स्पोर्ट्स सेक्रेटरी
खुशी- ज्वाइंट एनवायरनमेंट एंड डिसिप्लिन सेक्रेटरी
स्तुति सिंह- एनवायरनमेंट एंड डिसिप्लिन सेक्रेट्री