-पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बिहार के 4 स्टेशन को किया जाएगा डेवलप

-पैसेंजर्स को सिक्योरिटी के साथ मिलेगी व‌र्ल्ड क्लास सर्विस

PATNA: पटना के राजेन्द्र नगर, गया, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को व‌र्ल्ड क्लास स्टेशन पर मिलने वाले सुविधा मुहैया होगी। भारतीय रेल द्वारा पूरे देश में 123 स्टेशनों के पुनíवकास का काम पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप परियोजना के तहत किया जा रहा है। ये जानकारी पुर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने दी। उन्होंने ये भी कहा कि इन स्टेशनों के पुनíवकास का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षा, सुखद यात्रा और विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान करना है।

एयरपोर्ट जैसी विश्वस्तरीय मिलेगी सुविधा

पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप परियोजना के तहत स्टेशनों का विकास धाíमक एवं पर्यटन दोनों दृष्टिकोण से गया जिसमें गया, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, बेगुसराय और मुजफ्फरपुर स्टेशन के पुनíवकास की योजना बनाई गई है। पुनíवकास से संबंधित काम पूरा होने के बाद गया स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं प्राप्त होंगी। इस स्टेशन पर वर्ष 2065-80 की अनुमानित यात्री संख्या को आधार मानते हुए उसी के अनुसार यात्री सुविधाओं का पुनíवकास किया जाएगा। गया स्टेशन के पुनíवकास पर 173 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। बांकी स्टेशनों की रूप रेखा तैयारी की जा रही है।

इन सुविधाओं पर होगा फोकस

-स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जाएगा, जहां वेंटिलेशन आदि की पर्याप्त व्यवस्था होगी।

-रेलवे की जमीन पर मॉल और मल्टीपर्पस बिल्डिंग बनाए जाएंगा।

-स्टेशन का विकास सौर ऊर्जा, ऊर्जा दक्षता उपकरण और हरित इमारत मानकों के अनुसार किया जाएगा।

-अंडरग्राउंड या फिर मल्टीस्टोरी पाìकग का निर्माण।

-जंक्शन के आसपास की सड़कों को बेहतर बनाया जाएगा।

-जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया को पूर्ण सुरक्षित जोन के रूप में विकसित किया जाएगा।

-प्रस्थान के लिए प्रवेश और निकास द्वार ऐसे होंगे, जिससे यात्रियों को भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना पड़े।

-स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट एवं प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट लगाए जाएंगे।

-आवश्यक सुविधाओं में खान-पान, वॉशरूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट आदि शामिल होंगे।