-राजीवनगर की रोड नंबर 1, 6, 7, 9, 13 और 22 में मिले पॉजिटिव केस

PATNA: फ्राइडे को 50 नए कोरोना केस के साथ पटना का राजीवनगर नया कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है। इस कारण राजीवनगर के रोड नंबर 1 से 22 तक पूरे एरिया को सील कर दिया गया है। पटना में संक्रमितों की संख्या 3245 हो गई है। एसडीओ तनय सुल्तानिया ने कहा कि राजीवनगर की रोड नंबर 1, 6, 7, 9, 13 और 22 में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एहतियातन रोड नंबर 1 से 22 तक के बड़े इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाते हुए सील किया गया है। इलाके में पीछे से स्थायी बैरिके¨डग की गई है। आगे से ड्रॉप गेट बनाया गया है, ताकि जरूरी सेवाओं के लिए आवागमन हो सके।

इलाके में रहते हैं 65 सौ लोग

एसडीओ ने बताया कि इस इलाके में करीब 1450 घर हैं, जिनमें 6,500 व्यक्ति रहते हैं। कंकड़बाग में इंदिरा नगर रोड नंबर 10 व 11 भी सैटरडे को सील होगा। यहां भी 4 सौ परिवार रहते हैं। इन इलाकों को कंटेनमेंट घोषित करने के बाद पटना सदर क्षेत्र में 40 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। पटना सिटी अनुमंडल में 23, दानापुर में 38, मसौढ़ी में सात और पालीगंज में 8 कंटेनमेंट जोन पहले से घोषित हैं।