- आरएसएस, विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

- धन संग्रह के सिलसिले में लखीसराय पहुंचे कामेश्वर चौपाल

LAKHISARAI: लखीसराय अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा है कि पूरे देशवासियों ने मिलकर रामजन्म भूमि को मुक्त कराया है। सभी के सहयोग से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। यह राष्ट्रीय मंदिर के रूप में जाना जाएगा। राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश में चल रहे धन संग्रह अभियान के सिलसिले में कामेश्वर चौपाल गुरुवार को लखीसराय पहुंचे थे। शहर के नया बाजार कबैया थाना के नजदीक एसबीआइ परिसर में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल और विश्व ¨हदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और सभी से मंदिर निर्माण के लिए तन-मन-धन से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस पवित्र कार्य में सभी की सहभागिता होनी चाहिए।

राष्ट्र धर्म को देना होगा महत्व

ज्ञात हो कि नौ नवंबर, 1989 को राम मंदिर निर्माण के लिए हुए शिलान्यास कार्यक्रम में कामेश्वर चौपाल ने पहली ईंट रखी थी। कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि हमें व्यक्तिगत धर्म से ऊपर उठना होगा, राष्ट्र धर्म को महत्व देना होगा। सबों को राष्ट्र के कल्याण के लिए सोचना होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के समर्पण और संकल्प से मंदिर बनेगा तो सबके हृदय में उसके प्रति दर्द होगा। प्रभु राम का भक्त बनकर सबको इसमें लगना होगा। राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश में धन संग्रह का अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए जिला स्तर पर समिति का भी गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि देश में जहां-जहां भी प्रभु राम के चरण पड़े हैं, उन तीर्थ स्थानों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने एवं रामायण सर्किट से जोड़ने के प्रति केंद्र और राज्य सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।