-पटना वीमेंस कॉलेज में आयोजित हुआ कैबिनेट इलेक्शन

PATNA: पटना वीमेंस कॉलेज में दिन भर के उतार चढ़ाव के बाद बीकॉम की रीया प्रकाश ने 383 वोट के साथ प्रीमियर के पोस्ट पर बाजी मारी। वहीं 323 वोट के साथ मैथ्स की नंदिता कुमारी वाइस प्रीमियर बनी। बुधवार को पटना वीमेंस कॉलेज में कैबिनेट इलेक्शन का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई थी। वहीं 3 बजे बीकॉम की शिवानी के वोट के साथ वोटिंग क्लोज हुई। इसके बाद काउंटिंग की प्रकिया शुरू हुई। 1200 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने वोटिंग की। कॉलेज प्रशासन के मुताबिक 75 प्रतिशत वोटिंग हुई। सारी एक्टिविटी ओपेन एयर स्टेज में आयोजित की गई। 2 घंटे की काउंटिंग के बाद परिणाम घोषित किए गए। प्रचार्या सिस्टर रश्मि ने विजेताओं के नाम अनाउंस किए और उन्हें बधाई दी। पॉलिटिकल साइंस की एचओडी विनिता प्रियदर्शी ने स्टूडेंट को रूल रेगुलेशन की जानकारी दी।

26 को ओथ टेकिंग

नए निर्वाचित विजेताओं की ओथ टेकिंग सेरेमनी 26 को होगी जहां पुरानी कैबिनेट अपना पदभार नए कैबिनेट को सौंपेगी।