-दिलीप चौधरी ने मैट्रिक की परीक्षा में सेंटर पर जूता पहनकर नहीं जाने देने का मामला उठाया

PATNA: विधान परिषद में मंगलवार को राजद सदस्यों के हंगामे से सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित हुई। प्रश्नकाल में दस मिनट बाद ही सदन की कार्यवाही अंतराल तक के लिए स्थगित हो गयी। अंतराल के बाद भी मात्र दस मिनट बाद ही इसे साढ़े तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। उप सभापति ने सदन को सूचना दी कि 1 मार्च को सदन की बैठक नहीं होगी। इस दिन के लिए कार्य सूची में शामिल प्रश्न 5 मार्च की सूची में शामिल हो जाएंगे।

9 बच्चे की मौत का मामला उठाया

प्रश्नकाल शुरू होते ही राजद,कांग्रेस व कम्युनिस्ट सदस्य अलग-अलग कार्यस्थगन प्रस्ताव की स्वीकृति की मांग को लेकर खड़े हो गए। राजद सदस्य सुबोध कुमार ने मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर में बेलोरो से कुचलकर बच्चों की हुई मृत्यु का मामला उठाया। इसको लेकर राजद के सदस्य पोस्टर लिए वेल में आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। राजद विधानमंडल दल की नेता राबड़ी देवी ने सरकार पर दोषी व्यक्ति को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार भाजपा नेता सुशील मोदी के दबाव पर दोषी व्यक्ति भाजपा नेता मनोज बैठा केखिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।