- अंशु के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर युवाओं ने किया हंगामा

- कुम्हरार-कंकड़बाग मार्ग करीब दो घंटे जाम किया, टेम्पो को शीशा तोड़ा

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन् :

: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव निवासी अंशु की हत्या को लेकर लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा। बुधवार को भी काफी संख्या युवा सड़क पर उतर कर काफी हंगामा किया। आक्रोशित युवाओं ने अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित कुम्हरार गुमटी के पास सड़क को जाम काफी हंगामा किया। आगजनी की और कई ऑटो के शीशे तोड़ डाले। करणी सेना भारत के बैनर तले जुटी युवाओं की भीड़ अंशु के हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रही थी। उन्होंने करीब दो घंटों तक कुम्हरार-कंकड़बाग रोड जामकर हंगामा किया और वाहनों का आवागमन बाधित कर दिया।

छावनी में तब्दील हुआ संदलपुर

युवाओं ने बताया कि अंशु को इंसाफ दिलाने के लिए पहले कैंडिल मार्च निकालने वाले थे। लेकिन पुलिस ने कैंडिल मार्च नहीं निकालने दिया। सुरक्षा के मद्देनजर संदलपुर गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। इसके इसके बावजूद पुलिस को चकमा देकर युवाओं भीड़ कुम्हरार गुमटी पहुंच गई। भीड़ के आक्रोश से तनाव की स्थिति बनी रही। डरे-सहमे वाहन चालक और राहगीरों ने रास्ता बदल लिया। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि मामले पर नजर रखी जा रही है।