patna@inext.co.in MADHUBANI: राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पैरा तैराक मो। शम्स आलम ने बिहार का रोल मॉडल अवार्ड हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है। सम्मान की घोषणा विश्व दिव्यांगता दिवस पर समाज कल्याण मंत्री अशोक चौधरी ने की। पटना के बेली रोड स्थित सक्षम कार्यालय में आयोजित वर्चुअल समारोह में शम्स को ऑनलाइन प्रतीक चिह्न शॉल, प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में है नाम दर्ज राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पैरा तैराक मो। शम्स आलम तैराकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2019 में अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा चुके हैं। जिले के बिस्फी प्रखंड के रथौस गांव निवासी मो। नसीर के पुत्र शम्स ( 34) अब एशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड व गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की तैयारी में हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में आयोग ने ब्रांड एंबेसडर बनाया था। पैरा तैराकी में अमेरिका के फ्लोरिडा में खिताब हासिल करने वाले शम्स देश के विभिन्न हिस्सों में कई पुरस्कार जीत चुके हैं। वर्ष 2017 में बिहार दिव्यांग स्पो‌र्ट्स एकेडमी और बिहार सरकार ने सम्मानित किया था।