- 25 आईएलआर से फुलवारीशरीफ में बनेगा स्टोर

PATNA: कोरोना वैक्सीन का इंतजार हर किसी को है। इस बीच दो से आठ डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर पर भंडारण की तैयारियां जारी है। राज्य स्वास्थ्य समिति पटना जिले को 50 आइएलआर (आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर) उपलब्ध करा रही है। साथ ही वेटेनरी कॉलेज के 29 आइएलआर में भी कोरोना वैक्सीन रखने की तैयारी की गई है। वेटेनरी कॉलेज कोरोना वैक्सीन रखने के लिए दो और वॉक इन कूलर रूम तैयार कर रहा है।

भंडारण के लिए स्थान सलेक्ट

सिविल सर्जन डॉ। विभा कुमारी सिंह ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर रखने के लिए स्थान सलेक्ट हो गए हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति से मिलने वाले 50 आइएलआर में से 25 को फुलवारीशरीफ अस्पताल में रख मुख्य रूप से भंडारण होगा। सभी प्रखंडों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक-एक आइएलआर दिया जाएगा।

पशुपालन विभाग को दो वीआईसी

कोरोना वैक्सीन के भंडारण के लिए पशुपालन विभाग की कोल्ड चेन का भी इस्तेमाल किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, हर माह के प्रथम सप्ताह में पशुपालन विभाग के आइएलआर कमोवेश खाली हो जाते हैं, इसलिए कोई समस्या नहीं होगी। इसके अलावा वेटेनरी कॉलेज भी 25 नए आइएलआर और दो वॉक इन कूलर रूम कोरोना वैक्सीन के लिए स्थापित कर रहा है।