PATNA: वैशाली में अवैध रूप से संचालित अनगिनत नर्सिग होम और हजारों मरीजों की जान-माल को लेकर आवाज उठाने वाले आरटीआई कार्यकर्ता से 12 हजार की लूट और जान लेने की धमकी दी गई है। यह धमकी लंबे समय से सक्रिय अवैध नर्सिग होम संचालकों की सह पर अपराधिक प्रवृत्ति वाले गुर्गो की ओर से दी गई है। पटना शहरी क्षेत्र में हुए इस आपराधिक वारदात की शिकायत पीडि़त ने दीघा थाने में की जहां पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की धर-पकड़ में दबिश शुरू कर दी है। हाजीपुर के रहने वाले एपी गौतम राष्ट्रीय आरटीआई फोरम के फाउंडर हैं। पटना के भूतनाथ में इनकी आफिस है। कुछ दिन पूर्व उन्होंने वैशाली क्षेत्र में लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले अवैध नर्सिग संचालक तथा इसमें सेवा देने वाले अयोग्य और अप्रशिक्षु चिकित्सकों को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करवाया था। जिससे बौखलाए नर्सिग संचालकों के गुर्गो ने एपी गौतम को यह धमकी दी।

बाइक सवारों ने सरेराह दिया घटना को अंजाम

पीडि़त के अनुसार घटना के दिन वह शाम करीब 4 बजे कार्यालय का काम निपटाकर घर जाने के लिए निकला। दीघा थाने से सटे इलाके में चार बाइक पर सवार आरोपियों ने रास्ता रोका और एपी गौतम की जेब से 12 हजार रुपए नकदी छीन लिए। आरोप है कि पीआईएल वापस न लेने पर भविष्य में बुरा परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई। घटना के बाद आरटीआई कार्यकर्ता खुद की सुरक्षा को लेकर संबंधित थाने में गुहार लगाई जहां पुलिस मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी में सरगर्मी से दबिश दे रही है।