- झुंड में खड़ी रही महिलाएं, बाहर पुलिस करती रही अनाउंस

PATNA : खाजेकलां थाना क्षेत्र के गुजरी बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की दहलीज पर लॉकडाउन टूट रहा है। बैंकों में पेंशन के अलावा सरकारी राहत कोष का वितरण हो रहा है। इसके बाद से शहर के अधिकतर बैंकों में लॉकडाउन की बुरी तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। गुजरी पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में शारीरिक दूरी में कोई परहेज नहीं किया जा रहा है। बैंकों के बाहर लोग सुबह से ही झुंड बनाकर खड़े दिखे या फिर लाइनों में एक-दूसरे से सटे नजर आए। बैंक की ओर से बाहर की तरफ गोलदार निशान भी लगाए गए हैं ताकि बैंक में आनेवाले ग्राहक एक-दूसरे से दूरी पर रहें। यहां गश्ती के क्रम में पुलिस भी चक्कर लगाकर गई लेकिन कोई फायदा नहीं दिखा। खाजेकलां पुलिस बार-बार अनाउंसमेंट कर निकलती रही। लोग भी पुलिस के अनाउंसमेंट को अनसुनी करते गए। लंबी लाइन में अधिकतर महिलाएं दिखी। तीन दिन से बैंक द्वारा धूप से बचने के लिए टेंट लगा दिया गया है। उसके बावजूद तेज धूप के कारण लाइन में खड़ी महिलाओं की तबीयत भी खराब होने लगती है। लाइन में लगी कई महिलाएं जमीन पर बैठी दिखी।