- भवन व भूमिहीन विद्यालयों का हुआ सम्विलय

- विद्यार्थी सहित सभी शिक्षकों का हुआ सम्विलय

PATNA/ BEGUSARAI: सर्वशिक्षा एवं प्रारंभिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार पांडेय ने जिला के ब्8 नवसृजित-प्राथमिक भूमि व भवनहीन विद्यालयों को नजदीक के विद्यालयों में मर्ज करने का आदेश जारी कर दिया है। डीपीओ के जारी ज्ञापांक एजेई क्ख्9भ् दिनांक ख्8 अप्रैल के अनुसार ब्8 विद्यालय के सारे विद्यार्थी एवं शिक्षक भी दूसरे विद्यालय में शिफ्ट होंगे। साथ ही जिन विद्यालयों को दूसरे विद्यालय में शिफ्ट किया गया है, उस विद्यालय की शिक्षा समिति भी स्वत: भंग हो जाएगी।

इसकी जानकारी देते हुए संभाग प्रभारी मुश्ताक अहमद ने बताया कि कुछ प्रखंडों को छोड़ बाकी के प्रखंडों में कुछ ऐसे विद्यालय थे, जिनके पास लंबे समय से भूमि नहीं रहने के कारण अपना भवन नहीं बन सका था। ऐसी स्थिति में वैसे विद्यालयों को नजदीक के विद्यालय में सम्विलय कर दिया गया है। संभाग प्रभारी के अनुसार सम्विलय होने वाले विद्यालयों में चेरिया बरियारपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तांती टोल कमला को उर्दू प्राथमिक विद्यालय कमला में मर्ज किया गया है।

इसी प्रकार चेरियाबरियारपुर के प्राथमिक विद्यालय नक्टोलिया शाहपुर को मध्य विद्यालय मेहदा शाहपुर में, प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर आठ विक्रमपुर को प्राथमिक विद्यालय कला पुस्तकालय विक्रमपुर, प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर क्क् विक्रमपुर को लालजी सिंह संस्कृच् उच्च विद्यालय विक्रमपुर, प्राथमिक विद्यालय श्रीपुर चमरटोली कोरजाना वार्ड को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोरोजाना, प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर दो कोरजाना को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोरजाना, प्राथमिक विद्यालय मुसहरी पचगछिया चेरिया बरियारपुर को उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी चेरिया बरियारपुर में सम्विलय किया गया है। इसी प्रकार मटिहानी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय रामपुर शिवाला टोला को मध्य विद्यालय गोदरगामा में मर्ज किया गया है। खोदावंदपुर के प्राथमिक विद्यालय गोगलटोल बरियारपुर को प्राथमिक विद्यालय गाछीटोल बरियारपुर, बेगूसराय सदर प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर क्म् को मध्य विद्यालय अनुसूचित जाति पोखरिया, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर क्ख् को मध्य विद्यालय मोहनपुर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय किरतपुर वार्ड नंबर एक को प्राथमिक विद्यालय किरतपुर, छौड़ाही प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भगवती टोल एकंबा को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय उत्तरी भाग एक, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बरैपुर पूर्वी को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरैपुरा, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पावान टोल बथौल को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बथौल, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रामपुर चौकटोला को उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर कचहरी एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर को उत्क्रमित मध्य विद्यालय पराणपुरा में सम्विलय किया गया है। बखरी प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय महारानी स्थान को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मक्खाचक, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गरहीटोल को उर्दू प्राथमिक विद्यालय बखरी बाजार, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कुंभर टोल को उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर हबीब, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बैरबा मुसहरी को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहुरचक,

मंसूरचक प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गो¨वदपुर उत्तरी को प्राथमिक विद्यालय ततमा टोल में, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय द्वारिकापुर पूर्वी को उत्क्रमित मध्य विद्यालय महमदपुर में, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय फरफूरा को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुहिलबारा में सम्विलय किया गया है।

भगवानपुर के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रजकटोल दामोदरपुर को उत्क्रमित मध्य विद्यालय दामोदरपुर ¨हदी में, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय समस्तीपुर को मध्य विद्यालय अतरुआ में, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बिचला टोल भगवानपुर को प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर में, मध्य विद्यालय बंगाल टोला औगाना को उत्क्रमित मध्य विद्यालय औगाना में, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय इमामबाड़ा बनहरा को कन्या उर्दू मध्य विद्यालय बनहरा में, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चकाविका सुल्तान को प्राथमिक विद्यालय चक अमला में, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जुलाहा टोल मधेपुरा को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधेपुरा कन्या में, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय महतो टोल मुख्तियारपुर को मध्य विद्यालय मुख्तियारपुर में, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय ताजपुर पूर्वी को उत्क्रमित मध्य विद्यालय ताजपुर में, साहेबपुर कमाल प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया एनएच-फ्क् को उत्क्रमित नवसृजित विद्यालय साहापुर में, वीरपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय भवानंद पूर्वी नवीन को मध्य विद्यालय पानापुर में, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोल डीह को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय यादव टोल डीह में, गढपुरा प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बुजुर्गाबाद को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुम्हारसों में, बछवाड़ा प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय आलमपुर को प्राथमिक विद्यालय सूरो संस्कृत में, बरौनी प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय लहरपुर को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सबौरा में, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मेदिनी टोल बभनगामा को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बभनगामा में, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मल्हीपुर उत्तर को उत्क्रमित मध्य विद्यालय विष्णुपुर चांद में, तेघड़ा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदीपुर को उत्क्रमित मध्य विद्यालय दनियालपुर वार्ड नंबर दो में, प्राथमिक विद्यालय बख्तरस्थान फुलवरिया तीन को प्राथमिक विद्यालय आदर्श नगर लोहानगर में, प्राथमिक विद्यालय गाछी टोला फुलवरिया तीन को उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालो चंपाजगती फुलवरिया में, प्राथमिक विद्यालय नयाटोला बारो दक्षिणी भाग को उत्क्रमित मध्य विद्यालय हर्रख बारों में एवं डंडारी प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कटरमाला यूको बैंक को मध्य विद्यालय कटरमाला में, प्राथमिक विद्यालय अंबेडकर नगर पंचरुखी को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुघरन में तथा प्राथमिक विद्यालय उत्तर टोल विशनपुर को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांक विशनपुर में मर्ज कर दिया गया है।