-दूसरा कंटेनमेंट जोन घोषित, बांस-बल्ली से की गई घेराबंदी

PATNA: कंकड़बाग के पेट्रोल पंप स्थित विजय जगत अपार्टमेंट में एक ही परिवार के 13 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिला प्रशासन ने इस अपार्टमेंट के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। बांस-बल्ली से घेराबंदी कर दी गई है। यह पटना का दूसरा कंटेनमेंट जोन बना है। इसके पहले एसकेपुरी में कृष्ण कुंज अपार्टमेंट को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। पटना में दो कंटेनमेंट जोन और 25 माइक्रो जोन अब तक बनाए जा चुके हैं। एसडीएम नितिन कुमार और धनंजय कुमार नियमित कंटेनमेंट जोन पर नजर रख रहे हैं। वहीं, पटना नगर निगम ने सूची मिलते ही संपूर्ण क्षेत्र को सैनिटाइज कर दिया। विजय श्री जगत अपार्टमेंट को भी सैनिटाइज किया गया।

कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी

नगर निगम की ओर से पॉजिटिव मामले आते ही स्टिकर चिपकाने का कार्य चल रहा है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग लगातार स्क्रीनिंग कर रहा है। इसके साथ ही स्वाब लेकर कोरोना जांच भी की जा रही है। लोगों से भी अपील की जा रही है कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें। मास्क के साथ सोशल डिस्टेसिंग बनाकर ही कोरोना से बच सकते हैं।