-अश्विनी चौबे ने एम्स पटना के साथ कोविड इलाज की समीक्षा की

- कहा, मरीजों के लिए रखें रेमेडिसिवर दवा की व्यवस्था

PATNA: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्रि्वनी चौबे ने एम्स पटना को निर्देश दिए हैं कि अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए रेमेडिसिवर जैसी दवा की उपलब्धता रखें। इसके साथ ही उन्होंने इच्छुक लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए। मंत्री ने बुधवार को एम्स पटना की टीम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोविड इलाज की समीक्षा की और आगे की तैयारियों की जानकारी ली। कांफ्रेंसिंग के दौरान मंत्री ने एम्स पटना में चल रहे वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल की जानकारी ली। बताते चले कि बुधवार से एम्स पटना में वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल का दूसरा चरण शुरू हो गया है।

आसान हो जाएगी कोरोना से जंग

मंत्री ने कहा यह ट्रायल बेहद अहम है अगर इसमें सफलता मिलती है तो भविष्य में कोरोना से लड़ाई बेहद सहज हो जाएगी। एम्स के संयुक्त सचिव सुनील शर्मा ने मंत्री को कांफ्रेंसिंग के जरिए अब तक महामारी से बचाव के लिए उठाए गए कदम और भविष्य की तैयारियों की जानकारी दी। मंत्री ने सुझाव दिया कि कोरोना पीडि़तों को मनोवैज्ञानिक तौर से भी मजबूत बनाने के लिए लगातार मनोचिकित्सक संपर्क में रहें। साथ ही कोरोना से ठीक हुए मरीज अगर इच्छुक हैं तो प्लाज्मा डोनेशन के लिए एक फॉर्म भरने के लिए उन्हें प्रेरित किया जाए।