PATNA: पिछले दिनों पटना कॉलेज के हॉस्टल से बम बनाने का सामान मिलने के बाद से पुलिस प्रशासन के चौकन्ना हो गया है। साथ ही कैंपस में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर भी पिछले दिनों कई सवाल उठे थे। पुलिस की मानें तो चुनाव की घोषणा होने के साथ ही एक तरह के असामाजिक तत्व कैंपस में सक्रिय हो गए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पटना यूनिवर्सिटी कैंपस में सुरक्षा बढ़ाने को लेकर पुलिस अधिकारी और यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के बीच कई बैठकें हुई है। बताया जा रहा है कि एसएसपी मनु महाराज ने पीरबहोर थाना इंचार्ज और सुल्तानगंज थाना इंचार्ज को यूनिवर्सिटी के कैंपस के बाहर और अंदर विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया है। साथ ही चुनाव तक स्थायी रूप से अतिरिक्त बल की तैनाती करने का भी निर्णय लिया गया है।

-महिला बटालियन की तैनाती

पीयू कैंपस में लड़कियों की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बटालियन की तैनती की जाएगी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव तक कैंपस में स्थायी तौर बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों की तैनती करने का फैसला लिया गया है।