PATNA : सैदपुर-रामपुर नाला की करीब पचास मीटर सुरक्षा दीवार ध्वस्त हो जाने से बरसात में जान-माल के नुकसान का खतरा काफी बढ़ गया है। स्थानीय नागरिकों द्वारा सुरक्षा दीवार का निर्माण करा कर इस मार्ग को सुरक्षित किए जाने की मांग किया है.स्थानीय नागरिक बब्लू कुमार ने बताया कि रामपुर पुल से लेकर बकरी मंडी तक नाला के दक्षिण में सड़क का निर्माण कार्य जारी है। इसी क्रम में जेसीबी मशीन से नाला की लगभग 50 मीटर सुरक्षा दीवार ध्वस्त हो गयी है। रामपुर संप हाउस से करीब दो सौ मीटर पूरब में पुलिया के समीप ध्वस्त हुई दीवार सड़क बनने के बाद नहीं खड़ी की गयी तो बारिश के दौरान सड़क और नाला का फर्क मिट जाएगा। नागरिकों का कहना था कि कई जगहों पर नाला का सुरक्षा घेरा नहीं होने के कारण ही अक्सर नाला से सटे सड़क मार्ग से आते-जाते वाहन एवं लोग दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। कई लोगों की इस नाला में डूबने में मौत हो चुकी है।