PATNA : बीएन कॉलेज हॉस्टल में सरस्वती पूजा के दौरान डर्टी डांस मामले की जांच कर रही टीम ने मगंलवार की देर शाम डीएम को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। मिली जानकारी के मुताबिक सात से अधिक छात्रों को जांच में दोषी पाया गया है। साथ ही हॉस्टल में सुरक्षा व्यवस्था सहित कई तरह की खामियां भी पाई गई है। बताया जा रहा है कि हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने इस तरह की हरकत कॉलेज परिसर में की है। हॉस्टल वार्डन सहित छात्र संगठनों को भी भी जांच के घेरे में आ गए हैं। माना जा रहा है कि रिपोर्ट देखने के बाद डीएम एक से दो दिनों में दोषियों को नोटिस भेज कर जवाब मांगेंगे।

रिमाइंडर पर मिला रिपोर्ट

मिली जानकारी के मुताबिक डीएम के निर्देश के बाद तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट एसडीओ सदर की ओर डीएम को सौंपा जाना था, लेकिन जांच में देरी होने के बाद डीएम को रिमाइंडर भेजना पड़ा था। उसके बाद जांच पूरी कर मंगलवार को रिपोर्ट सौंपी गई है।