-आरा-पटना मार्ग पर धरहरा के पास चे¨कग के बीच दबोचा गया

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

न्क्त्रन्/क्कन्ञ्जहृन्: आरा टाउन थाना अन्तर्गत आरा-पटना राजमार्ग पर धरहरा के पास मंगलवार की देर रात वाहन चे¨कग के दौरान मणिपुर नंबर की कार से पुलिस ने करीब 17 लाख रुपए कैश बरामद किया। पुलिस और आयकर विभाग की टीम कार सवार 3 लोगों से पूछताछ कर जांच-पड़ताल कर रही है। बरामद नोटों में 500 रुपए के अधिकांश नए नोट थे। आयकर विभाग की भोजपुर इकाई की टीम इंफाल आयकर विभाग से संपर्क कर जांच कर रही है। हालांकि, कार सवार रुपए व्यवसाय के संबंध में ले जाने की बात बता रहे हैं। धरहरा पुल के पास मंगलवार की देर रात टाउन थाना इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में वाहन चे¨कग की जा रही थी। इस बीच मणिपुर नंबर की कार को शक के आधार पर रोककर तलाशी लेने पर रुपए जब्त की गई।

कार में सवार थे तीन लोग

टाउन थाना इंस्पेक्टर जेपी सिंह के अनुसार सफेद कार में भोजपुर जिले के बहोरनपुर निवासी मंटेश प्रसाद, डुमरांव के एकौनी निवासी ईश्वरजीत गुप्ता और ब्रह्मपुर थाना के रहथुआ निवासी मनोज गुप्ता सवार थे। बरामद पैसा मंटेश प्रसाद ने बताया कि इंफाल में व्यवसाय है। राजा बाजार, पटना में जमीन खरीद-बिक्री की बात पूछताछ में कही है।