- 27 नवंबर से 4 दिसंबर तक हाजीपुर-घोसवर रेलवे स्टेशन के बीच होगा इंटरलॉ¨कग का काम

PATNA : सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर हाजीपुर-घोसवर स्टेशन पर ख्7 नवंबर से ब् दिसंबर तक होने वाले नॉन इंटरलॉ¨कग कार्य की वजह से इस रेलखंड से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। साथ ही ख्7 नवंबर से ब् दिसंबर तक इस रेलखंड पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा। कुछ ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाने का भी निर्णय लिया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अर¨वद रजक ने दी।

इन ट्रेनों का रद्द रहेगा परिचालन

भ्भ्ख्क्भ्/भ्भ्ख्क्म् मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर, भ्भ्ख्क्7/भ्भ्ख्क्8 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर, भ्भ्भ्ब्9/भ्भ्भ्भ्0 हाजीपुर-बरौनी पैसेंजर ट्रेन। पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रद्द होन की वजह से यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए क् दिसंबर से ब् दिसंबर तक गाड़ी संख्या क्क्0म्ख्/क्क्0म्म् दरभंगा-मुंबई पवन एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या क्फ्0ख्0 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस का हाजीपुर एवं रामदयालुनगर के बीच प्रत्येक स्टेश पर ठहराव दिया गया है।

नियंत्रित कर चलाई जानी वाली गाडि़यां

नॉन इंटरलॉ¨कग कार्य की वजह से गाड़ी संख्या क्ख्भ्भ्फ् बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस ख्7 से फ्0 नवंबर तक एवं फ् दिसंबर को बरौनी एवं सराय के बीच ब्भ् मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। वहीं ख्भ् नवंबर को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या क्भ्भ्म्0 अहमदाबाद-दरभंगा जनसाधारण एक्सप्रेस उत्तर मध्य एवं पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्राधिकार में ब् घंटा नियंत्रित कर चलाई जाएगी। इसी तरह ख्म् से ख्9 नवंबर तक अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या क्भ्708 आम्रपाली एक्सप्रेस गोल्डेनगंज एवं सोनपुर के बीच क् घंटा नियंत्रित कर चलाई जाएगी। फ्0 नवंबर व फ् दिसंबर को बलिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या क्फ्क्0म् बलिया-सियालदह एक्सप्रेस गोल्डेनगंज एवं सोनपुर के बीच क् घंटा नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें

हटिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या भ्0ख्7 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस का परिचालन ख्म् से ख्9 नवंबर तक वाया बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर किया जाएगा जबकि हटिया से ख् दिसंबर को खुलने वाली मौर्य एक्सप्रेस वाया मोकामा-पटना-पाटलिपुत्र-परमानंदपुर के रास्ते चलेगी। इसी तरह हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या क्फ्0क्9 हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस का परिचालन ख्म् से ख्9 नवंबर तक वाया बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर किया जाएगा। वहीं हावड़ा से ख् दिसंबर को खुलने वाली बाघ एक्सप्रेस वाया मोकामा-पटना-पाटलिपुत्र-परमानंदपुर के रास्ते चलेगी। इसके अलावा कई ट्रेनें और हैं जिनका मार्ग बदल दिया गया है।