-थानाध्यक्ष पर विभागीय कार्रवाई शुरू, सुनील को कुर्साकांटा थाने की कमान

PATNA: गर्भवती महिला की पिटाई मामले में सोमवार को कुर्साकांटा थानाध्यक्ष विकास कुमार को निलंबित कर दिया गया है। एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि मामले की विभागीय जांच शुरू हो गई है। यदि थानाध्यक्ष दोषी पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एक अन्य मामले में समय पर कोर्ट में केस डायरी नहीं सौंपने के आरोप में भरगामा थानाध्यक्ष ¨कग कुन्दन को भी निलंबित किया गया है। दोनों को पुलिस लाइन में योगदान का निर्देश दिया गया है। कुर्साकांटा थाने की कमान ताराबाड़ी थाना में पदस्थापित सुनील कुमार को सौंपी गई है। ताराबाड़ी थानाध्यक्ष पद पर अररिया आरएस में पदस्थापित प्रभाकर भारती को भेजा गया है।

पुलिस पर मारपीट का आरोप

ज्ञात हो कि कुर्साकाटा थाना के चिकनी फकीरना में दो वारंटियों को पकड़ने गई पुलिस ने आरोपी की गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट की। इससे महिला को समय से पहले प्रसव हो गया और कुछ ही देर बाद नवजात की मौत हो गई। महिला धनेश्वरी देवी ने पुलिस पर मारपीट और धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिदेशक से लेकर डीआइजी और एसपी भी एक्टिव रहे।