फेंसिंग नहीं होने से इनके तार खुले पड़े हैं

शहर की अधिकांश पॉश कॉलोनियों से लेकर मेन रोड पर लगे बिजली के तार व उनके खुले डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स से पब्लिक को जान का खतरा बना हुआ है। इतना ही नहीं कई ऐसे ट्रांसफॉर्मर हैं जिनका कंडीशन काफी खराब है। फेंसिंग नहीं होने से इनके तार खुले पड़े हैं। अगर समय रहते इनकों नहीं बदला गया तो ये ट्रांसफॉर्मर कभी भी फट सकते हैं। इंटरेस्टिंग बात तो यह कि जिन प्लेस पर यह लगे हैं उनके नीचे अवैध रूप से फुटपाथी दुकानें चलाई जा रही हैं। जहां सैकड़ों की संख्या में पब्लिक का आना जाना होता है। इससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है।

बजट आने के बावजूद नहीं हो रही फेसिंग

अधिकांश ट्रांसफॉर्मर की फेंसिंग नहीं होने से खतरनाक बने हैं। कई बार आवारा मवेशियों के टकरा जाने से मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के रूल के अनुसार ट्रांसफॉर्मर पर खतरा वर्ड से लिखे बोर्ड होना चाहिए, लेकिन कैपिटल में कई ऐसे ट्रांसफॉर्मर हैं जहां यह बोर्ड नहीं लगाया गया है। मजे की बात तो यह है कि इनके मेंटनेंस के लिए डिपार्टमेंट को बजट भी मुहैया कराया जाता है। इसके बावजूद साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी के जिम्मेदार ऑफिसर्स इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

यहां की हालत है खराब

बुद्धा कॉलोनी एरिया

बुद्धा कॉलोनी स्थित बीडी पब्लिक स्कूल के पास लगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर की हालत खराब है। स्थिति यह है कि ट्रांसफॉर्मर से ऑयल टपकता रहता है। वहीं जहां यह लगा है वहां से रोजाना सैकड़ों स्टूडेंट्स के साथ इस एरिया के रहने वालों का आना-जाना होता है।

गोल घर के पास

गोल घर के बगल में मेन रोड पर लगा ट्रांसफॉर्मर मौत को दावत दे रहा है। इसके स्वीच का बोर्ड खुला है वहीं दूसरी ओर ट्रांसफॉर्मर की फेंसिंग नहीं हुई है। यहां से हर दिन डिपार्टमेंट के जिम्मेदार ऑफिसर्स के साथ हजारों लोगों का गुजरना होता रहता है।

बुद्धा स्मृति पार्क के पास

पटना स्टेशन रोड स्थित बुद्धा स्मृति पार्क के पास लगे ट्रांसफॉर्मर की फेंसिंग नहीं की गई है। इसके नीचे दो अवैध दुकान चलती है। शहर के इस इंपॉर्टेंट एरिया से हर ऑफिसर का आना-जाना होता है। इसके बावजूद इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है।