- एनएमसीएच में शार्ट सर्किट से लगी आग

- ओटी में लेटे मरीज को डॉक्टर ने बिना सर्जरी टांका लगा बाहर निकाला

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन् : एनएमसीएच में शनिवार की दोपहर शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इससे हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, जनरल सर्जिकल ओटी से सटे निश्चेतना रूम में ब्लोअर चल रहा था। दोपहर के वक्त अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। उसी समय ओटी में एक मरीज के किडनी से स्टोन निकालने के लिए सर्जरी हो रही थी। बेहोशी के दौरान मरीज को ऑक्सीजन देने वाली मशीन के अचानक बंद हो जाने पर डॉक्टर ने सूझबुझ दिखाते हुए मरीज के काटे गए शरीर के हिस्से पर टांका लगा कर उसे ओटी से बाहर निकाला। कर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए फायर सिस्टम की मदद से आग बुझाई। इससे हॉस्पिटल में घंटों अफरा-तफरी मची रही।

तो हो जाता बड़ा हादसा

निश्चिेतना विभाग के अध्यक्ष सह ओटी इंचार्ज डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जनरल सर्जरी ओटी के सेंट्रल स्टरलाइजेशन मशीन, रूम ब्लोअर समेत कई जगहों पर बिजली में शॉर्ट लगने से ओटी की मशीन बंद हो गयी। ऑपरेशन बाधित हो गया। गनीमत यह रही कि कान-नाक-गला विभाग, हड्डी रोग विभाग, स्त्री एवं प्रसूति विभाग में मरीजों की सर्जरी खत्म होने के बाद आग लगी। न्होंने बताया कि सर्जरी के तीन मरीजों का ऑपरेशन टाल दिया गया है।