क्कन्ञ्जहृन्: वित्तीय वर्ष 2018-19 में समेकित ऊर्जा विकास योजना के अंतर्गत बिहार के 133 शहरों में 2,100 करोड़ रुपए खर्च कर 62 नए पावर सब स्टेशन बनाए जाएंगे। साथ ही 2,423 सीकेएम की लंबाई में पुराने तारों को एबी केबल द्वारा बदला जाएगा। इससे शहरी क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल सकेगी। पुराने और जर्जर तार बदलने के लिए 3,070.23 करोड़ रुपए की योजना के अंतर्गत 33 केवी फीडर के 1,061.56 सीकेएम, ग्यारह केवी फीडर के 26,271.51 सीकेएम और एलटी लाइन के 45,338.81 सीकेएम की लंबाई में तार बदले जाएंगे। अब तक 1,847 सोलर पंप अधिष्ठापन का कार्य पूरा हो चुका है। वर्ष 2018-19 में 2,980 सोलर पंप अधिष्ठापन का लक्ष्य है।

330 नए पंचायत सरकार भवन

बजट में 12 जिलों में पंचायत सरकार भवन बनाने में 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पंचायतों को 140 करोड़ रुपए लोन के माध्यम से और 60 करोड़ रुपए सरकार अपने खजाने से उपल?ध कराएगी। नए वित्तीय वर्ष 2018-19 में कुल 330 पंचायत सरकार भवन बनाए जाएंगे। ज्ञात हो कि इस वर्ष इस मद की राशि की कटौती की गई है। 2017-18 के बजट में 300 करोड़ रुपए का प्रावधान था लेकिन इस साल 2018-19 महज 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।