पटना (ब्यूरो)। बीपीएससी की 67वीं पीटी एग्जाम के पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई ईओयू ने सॉल्वर को गिरफ्तार की है इस तरह अब तक की यह नौवीं गिरफ्तारी है। पटना के कदमकुआं थाना अंतर्गत नाला रोड, लंगरटोली गली से 40 वर्षीय अमित सिंह को गिरफ्तार किया गया है। अमित मधेपुरा के सुखासन का रहने वाला है। पेपर लीक कांड में उसकी भूमिका साल्वर के रूप में चिह्नित हुई है।

मोबाइल से लगातार संपर्क में
ईओयू अधिकारियों के अनुसार, अमित गिरोह के मास्टरमाइंड आनंद गौरव उर्फ पिंटू यादव का करीबी है। बीपीएससी पेपर लीक होने से जुड़ी जानकारी इसके पास पहले से थी। वह आनंद गौरव के साथ मोबाइल से लगातार संपर्क में भी था।

नकल के लिए सॉल्व किया प्रश्न
ईओयू के अनुसार, अब तक की छानबीन में पता चला है कि अमित ने आनंद गौरव और अन्य अभियुक्तों के साथ एक जगह बैठकर बीपीएससी प्रश्न-पत्र सॉल्व किया था। इस साल्व प्रश्न-पत्र को नकल करने के लिए परीक्षार्थियों तक पहुंचाया जाना था। पेपर लीक होने और सॉल्व करने के एवज में जो अवैध कमाई होनी थी, उसमें अमित का भी शेयर था।

फंसाते थे कोचिंग के स्टूडेंट्स को
जांच टीम के अनुसार, अमित सिंह इस तरह का खेल का माहिर खिलाड़ी है। वह विभिन्न परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र के लीक होने से संबंधित सूचना देकर कोचिंग संस्थाओं के छात्रों को अपने जाल में फंसाता था। उन तक परीक्षा से पहले लीक प्रश्न-पत्र और साल्व आंसर-शीट पहुंचाने का प्रलोभन देकर अवैध राशि की वसूली करता था।

लगातार छापेमारी जारी
ईओयू अधिकारियों के अनुसार, इस प्रकरण में लगातार छापेमारी एवं कानूनी कार्रवाई जारी है। एसआइटी के द्वारा आपराधिक षड्यंत्र, मनी ट्रायल एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है। तकनीकी जांच के आधार पर कडिय़ां जोड़ी जा रही हैं। षड्यंत्र में शामिल हर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध साक्ष्य के आधार पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

अब तक ये हो चुके हैं अरेस्ट
बड़हरा के बीडीओ जयवद्र्धन गुप्ता, कुंवर ङ्क्षसह कालेज के प्राचार्य डा। योगेंद्र प्रसाद ङ्क्षसह, कालेज प्रोफेसर सुनील कुमार ङ्क्षसह, सहायक केंद्राधीक्षक अगम कुमार सहाय, कृषि विभाग के सहायक राजेश कुमार, निशिकांत कुमार राय, कृष्ण मोहन ङ्क्षसह, सुधीर कुमार ङ्क्षसह और अमित कुमार सिंह। ईआयू की टीम ने कांड संख्या 20/2022 दर्ज कर सभी पर धोखाधड़ी, जालसाजी, पद का दुरुपयोग, आइटी एक्ट तथा बिहार परीक्षा नियंत्रण अधिनियम-1981 की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपित बनाया है।
राजेश और सुधीर से पूछताछ जारी
बीपीएससी प्रश्न-पत्र लीक मामले में ईओयू की एक टीम ने रिमांड पर लिए गए दो अभियुक्तों कृषि विभाग के सहायक राजेश कुमार और औरंगाबाद निवासी सुधीर कुमार सिंह से शुक्रवार को भी कई घंटों तक पूछताछ की। दोनों से ही गिरोह में शामिल अन्य अभियुक्तों की जानकारी मांगी गई, मगर वे बचते-बचाते जवाब दे रहे। मालूम हो कि ईओयू को दोनों की ही तीन दिनों की रिमांड कोर्ट से मिली है।