patna@inext.co.in
CHAPRA/PATNA : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से महिला चालक द्वारा ट्रेन चलाने के बाद अब ट्रेन को चलाने के लिए हरी झंडी दिखाएगी महिला गार्ड। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने महिला गार्ड सोनाली कुमारी को छपरा जंक्शन पर तैनात किया है। बेगूसराय जिले की रहने वाली सोनाली कुमारी पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर महिला ट्रेन गार्ड के पद पर अपना योगदान दी है। सोनाली वाराणसी मंडल की पहली महिला ट्रेन गार्ड बनी हैं और छपरा जंक्शन से ट्रेन चलाएंगी।

पिता हैं टीचर

बताया गया कि सोनाली तीन बहन और एक भाई में सबसे बड़ी हैं। इनके पिता उमाशंकर बेगूसराय जिला में टीचर हैं और मां गृहणी हैं। सोनाली बचपन से ही कर्मठ और मेधावी हैं। बचपन से ही ननिहाल में रहकर शिक्षा प्राप्त की है। सुश्री सोनाली ने मालगाड़ी की गार्ड बनने पर खुशी जाहिर की है। इन्होंने बताया कि रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है। सभी रेल मार्गों की लर्निंग से लेकर कार्य करने के लिए उत्साहित हैं।