पटना (ब्यूरो)। पटना के बाजारों में होली के त्योहार की रौनक दिखने लगी है। बाजार में कई पोपुलर हस्तियों के मुखौटे का क्रेज है। इस बार लालू प्रसाद, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी-मूछों वाले मुखौटे बाजार में उपलब्ध हैैं। इन मुखौटों को पहनकर होली खेलने की तैयारी हो रही है। मुखौटों की खरीदारी के लिए पटना ही नहीं आसपास जिलों से भी लोग आ रहे हैं। कदमकुआं और पटना सिटी एरिया में ग्राहकों को लुभाने के लिए फ्र फ्रूट गुलाल से लेकर सिल्क हर्बल गुलाल और कई आकर्षक पिचकारी भी बिक रहीे हैं। होली को लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने जाना शहर के बाजारों का हाल पढि़ए रिपोर्ट।

डिमांड में हर्बल गुलाल

होली को लेकर कदमकुआं में दुकान लगाए संतोष ने बताया कि इस बार हर्बल गुलाल की डिमांड भी खूब है। इसको लगाने से चेहरे पर कोई साइड इफैक्ट नहीं होगा। वहीं इत्र गुलाल की भी अच्छी मांग है। फ्रूट गुलाल की रेट 200 रुपये के करीब हैं। एक पैक में तीन तरह का गुलाल है इसे चेहरे पर लगाते ही फलों की सुंगध आएगी। व्यापारियों ने बताया कि होली खरीदारी लोग करने लगे है। मुख्य रूप से मार्च में बिक्री होगा।

कई रेंज में बिक रही पिचकारी

होली पर दुकान लगाए विनय ने बताया कि होली को लेकर इस बार छोटा भीम, स्टेन गन, टैंकर, पिचकू, एयर गन, स्पाइडरमैन, एंग्री बर्ड्स जैसे कई कैरेक्टर की पिचकारी भी कई आकर्षण रेंज में बिक रही है। वहीं छोटी लड़कियों के लिए बार्बी मास्क, डॉल मास्क, आइ मास्क और शेर मास्क भी लाया गया है। इसके अलावा नए जवाने के चश्मा, टोपी, सहित कई सामान की बिक्री हो रही है। इसके अलावा सीज फायर गुलाल आकाश में जाकर गुलाल बिखेरा तो गुलाल चटाई के चलाने पर रंग-बिरंगा गुलाल निकलेगा।