प्रयागराज (एएनआई)। हाल ही में समाप्त हुए उत्तरप्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत हुई। जिसके चलते बाजारों में मोदी मास्क की मांग बहुत बढ़ गयी है। पूरा बाजार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मास्क, गुलाल(रंग) और पिचकारी से भरा हुआ है। इसके अलावा भी कई तरह की थीम पर रंग और पिचकारी भी बाजार में आई हैं।

बिक्री में हुई बढ़ोत्तरी
कोविड-19 महामारी के कारण लोग होली को मनाने से डर रहे थे जिसके चलते लोगों में कम उत्साह देखने को मिला, लेकिन इस बार के चुनावी परिणामों ने लोगों को खुश और ज्यादा उत्साहित कर दिया है। बाजार में मोदी मास्क की मांग बढ़ गयी है और बिक्री भी अच्छी हो रही है। दुकानदारों के अनुसार पिछले दो सालों में अब कारोबार बेहतर होने लगा है।

मोदी मास्क की डिमांड
होली के बाजारों में मोदी माॅस्क की डिमांड बढ़ गई है। एक दुकानदार मोहम्मद नसीम ने कहा कि लोग मोदी मास्क मांग रहे हैं। चुनाव खत्म हो चुके हैं तो होली इस बार बहुत अच्छी जाने वाली है। बिक्री बढ़ी है, महंगाई भी नहीं है।

बुराई पर जीत का प्रतीक होली
होली हिन्दूओं का त्यौहार है पर सभी धर्मों के लोग मिलकर इसे मनाते है। बसंत मौसम की शुरुआत के साथ यह त्यौहार खुशी और बुराई पर जीत का प्रतीक है। इसमें लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और मिल जुलकर होली मनाते हैं।

National News inextlive from India News Desk