patna@inext.co.in

PATNA: एसएसपी उपेंद्र शर्मा सदल-बल के साथ पैदल गांधी मैदान की सुरक्षा का जायजा ले रहे थे। इस बीच पीछे से निरीक्षण करते हुए जब वे मुख्य मंच की ओर बढ़े तब बैरिकेडिंग बाधक बनी। एसएसपी बैरिकेडिंग फांद मुख्य मंच की ओर गए। उनके साथ ही पुलिस के अन्य जवानों ने भी छलांग लगाकर बैरिकेडिंग पार की।

शराब पीने वाला बेटा

राजा न रानी दो, स्वच्छ हवा और पानी दो गीत पर लोग झूमते नजर आए। जल-जीवन-हरियाली के साथ ही शराबबंदी के भी गीत गाए जा रहे हैं। शराब पीने वाला बेटा जग में सम्मान नहीं पाता है, गीत पर हाथ हिलाकर कार्यकर्ता अपना समर्थन जता रहे हैं। सम्मेलन के दौरान जल-जीवन-हरियाली पूरी तरह छाया रहा। कोई अपने शरीर पर ही इससे संबंधित आकृति बनाकर लाया था, तो छात्रों का एक जत्था मंच के ठीक सामने हाथों में जदयू के निशान तीर पर स्लोगन लिखकर आया था।

नीतीश जी के चिन्हे अइली हे

औरंगाबाद के सिलार गांव से आई सुशीला देवी, सरस्वती देवी समेत अन्य महिलाओं ने कहा कि नीतीश जी के देखे रैली में अइली हे। अइथिन त जरी चिन्हा दिहा। हमर गांव में न अइलथिन हैं कहियो, ऐहीं से ना चिन्ह हथी ।