PATNA: प्रदेश में दिनोंदिन बढ़ रही लूट, हत्या, छेड़खानी की वारदातों को लेकर जनअधिकार पार्टी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। शनिवार को हुई पार्टी की बैठक में राष्ट्रीय संरक्षक सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सूबे की सरकार के खिलाफ ख्0 दिसंबर को राज्य भर में जाप की ओर से रेल चक्काजाम किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा भागीदारी कर महागठबंधन की सरकार के खिलाफ हल्ला बोलें ताकि सूबे में सुशासन कायम हो सके। वहीं प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र यादव ने कहा कि नीतीश जी सुशासन की बात करते हैं, दूसरी तरफ कभी किसी दलित के साथ छेड़खानी हो रही है तो कहीं सरेशाम हत्या कर दी जा रही है और पुलिस कार्रवाई की बात कह कर चुप्पी साध लेती है। कहना गलत नहीं हो कि मुख्यमंत्री ने शराबबंदी के नाम पर अपराधियों से लेकर अफसर तक को हर गलत काम करने की छूट दे रखी है। यादव ने कहा कि नीतीश जी नोटबंदी के मामले में केंद्र सरकार का समर्थन करते हैं लेकिन उनकी कथनी-करनी में कोई अंतर नहीं है। क्योंकि केंद्र नोटबंदी तो सूबे की सरकार शराबबंदी की आड़ में आम जनता को परेशान कर रही है।