-आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतरे, कोईलवर-छपरा फोरलेन पर बवाल

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

न्क्त्रन्/क्कन्ञ्जहृन्: भोजपुर जिले के कोईलवर थाना अन्तर्गत कोईलवर-छपरा फोरलेन पर जमालपुर बाजार के पास सोमवार की शाम बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। हादसे के दौरान ट्रैक्टर की रफ्तार इतनी तेज थी कि भागने के दौरान एक दुकान में जा घूसी। हालांकि दुकान में कोई हताहत नहीं हुआ। इस दौरान चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। बाद में दुर्घटना में किशोर की मौत से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गए। इस दौरान जमालपुर बाजार के पास आरा-छपरा फोरलेन को जाम कर तीन घंटे तक बवाल काटा गया। टायर जलाकर आगजनी की भी गई। इधर, दुर्घटना में मौत से गुस्साए ग्रामीण अनियंत्रित परिचालन व बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने वाले नौसिखिए चालकों पर रोक लगाने एवं दोषी ट्रैक्टर चालक को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। हादसा शाम करीब चार बजे के आसपास हुआ। मृतक साहिल कुमार (15 वर्ष) जमालपुर गांव निवासी दुकानदार मनोज कुमार सिंह का पुत्र था। हादसे में मौत और हंगामे को लेकर काफी देर अफरातफरी मची रही।

नौसिखिया ड्राइवर चला रहा था ट्रैक्टर

नौसिखिया चालक द्वारा ट्रैक्टर का परिचालन किया जाना बताया जा रहा है। सड़क पर उतरे स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर सबसे अधिक गुस्सा था कि बिना ड्राइ¨वग लाइसेंस के परिचालन के बावजूद पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। देर शाम साढ़े सात बजे तक हो-हंगामा होते रहा। जमालपुर के लोगों का कहना था कि स्पीड में ट्रैक्टर साहिल को ठोकर मारने के बाद चाट की दुकान में जा घूसा। बाद में कोईलवर सर्किल इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर गुप्ता समेत कोईलवर बीडीओ भी वहां पहुंच गए।