PATNA: बीएसएससी पेपर लीक मामले में बेऊर जेल में बंद बीएसएससी के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार से एसआईटी करीब चालीस सवाल पूछेगी। इसमें क्वेश्चन पेपर लीक होना, ओएमआर सीट बदलना व तैयार करना और बरार की संलिप्तता से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। सूत्रों की मानें तो एसआईटी ने सवालों की लिस्ट भी तैयार कर ली है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों एसआईटी ने सुधीर कुमार को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन किया था। लेकिन कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दी थी। कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि अगर बीएसएससी पेपर लीक मामले में सुधीर कुमार से पूछताछ करनी है तो यह काम जेल में भी जाकर किया जा सकता है। मालूम हो कि एसआईटी सुधीर कुमार को अभी तक दो बार रिमांड पर ले चुकी है। जिसमें एक बार एसआईटी ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया था और दूसरी बार जेल जाकर पूछताछ की थी। अब एक बार फिर जेल जाकर पूछताछ करने की तैयारी है।