- सुरेश रविदास पर 10 पुलिस कर्मियों की हत्या का है आरोप

छ्वन्रूढ्ढ/क्कन्ञ्जहृन्: आठ वर्ष पूर्व नवादा में एक दारोगा सहित 10 पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल नक्सलियों में से एक सुरेश रविदास को बुधवार को पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है। उसके पास से इटली निर्मित ऑटोमैटिक पिस्टल, एक मैगजीन और दो कारतूस मिले हैं। झारखंड के गिरिडीह जिले के लोकायनयनपुर थाना क्षेत्र के ढ़ोंगाचट्टी निवासी सुरेश हार्डकोर नक्सली है। जमुई के एसपी जे। रेड्डी ने बताया कि उसपर खैरा थाना में दो, नवादा के कौआखोल में एक और झारखंड के देवरी थाना में दो मामले दर्ज हैं। सुरेश अपने रिश्तेदारों से मिलने भलुआही गांव आया हुआ है। सुरेश बड़े-बड़े नक्सली वारदातों में शामिल रहा है। 2009 में हुई नवादा के कौआखोल कौआखोल के महुलियाटांड़ में रैदास जयंती के दौरान दारोगा कामेश्वर राम सहित दस पुलिस कर्मियों की हत्या नक्सलियों ने की थी। सुरेश ने इसमें शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है।