पटना (ब्यूरो)। निगरानी ब्यूरो ने मंगलवार को औरंगाबाद में दो रिश्वतखोरों को अपनी गिरफ्त में लिया है। ग्रामीण कार्य प्रमंडल औरंगाबाद में कार्यपालक अभियंता के पद पर तैनात अरुण कुमार को 50 हजार और इसी कार्यालय में काम करने वाले रोकड़पाल राकेश कुमार सुमन को 10 हजार रुपये की रिश्वत के साथ दबोचा गया।

दर्ज कराई थी शिकायत
निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार गोपाल कुमार ने निगरानी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत यह कि कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार और रोकड़पाल राकेश कुमार सुमन ग्रामीण पथों के निर्माण कार्य के लिए भुगतान और कार्यावधि विस्तार के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे हैं। निगरानी ने शिकायत की जांच कराई तो आरोप सही पाए गए। उसके बाद निगरानी के डीएसपी सुरेंद्र कुमार मौआर के नेतृत्व में धावा दल गठित किया गया। अरुण कुमार को पप्पू कुमार के किराये के मकान से 50 हजार रुपये और राकेश कुमार को उनके कार्यालय से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद टीम इन्हें लेकर पटना आ रही है।

पटना में ली गई तलाशी
निगरानी ने पुष्टि की कि टै्रप के बाद अरुण कुमार के पटना वाले फ्लैट की तलाशी भी ली गई। वहां से ब्यूरो की टीम को 50 हजार रुपये, 15 बैंक खाते और एक जेन स्टिलो कार बरामद हुई है। वह फ्लैट बी-एरिया जक्कनपुर स्थित ललिता कुंज अपार्टमेंट में है।