PATNA CITY : तख्त साहिब में शुक्रवार को क्ब् लडि़यों का पाठ शुरू किया गया। इसके साथ तख्त साहिब में आज से संतों का जमावड़ा लगने लगेगा। देश-विदेश से आए मेहमान भी मत्था टेकेंगे। शनिवार की देर रात तख्त साहिब और गांधी मैदान में रैन सवाई के साथ ही प्रकाशोत्सव का आगाज होगा। तख्त साहिब में भाई घनइयाजी सेवा सोसायटी के बैनर तले संत बाबा करमजीत सिंह यमुनानगर वाले की अगुआई में कीर्तन दरवार सजेगा।

दशमेश पिता के फ्भ्0वें प्रकाश पर्व की रौनक परवान चढ़ने लगी है। शुक्रवार को अहले सुबह से ही देर रात तक दरवार साहिब में श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। शिरोणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अमृतसर द्वारा साहिब-ए-कमाल, सरबंसदानी श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के फ्भ्0वां साला को सूर्पित नगर कीर्तन निकाला गया है। जो श्री केशगढ़ साहिब, श्री आनंदपुर साहिब से होते हुए कल तख्तश्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचेगा। उसके स्वागत की तैयारी चल रही है। नगर कीर्तन में सैंकड़ों श्रद्धालु गुरु महिमा का गुणगान कर रहे हैं।

कंगन घाट से जहाज की फेरी शुरू

वहीं शुक्रवार को कंगन घाट से जहाज की फेरी हो गई है। दो जहाजों के जरिए श्रद्धालु कंगन घाट से दीघा घाट तक जाएंगे। गंगा के रास्ते परिचालन शुरू होने से श्रद्धालुओं को गायघाट गुरुद्वारा व दानापुर हांडी साहिब जाने में सुविधा होगी। इस फेरी का उद्घाटन डीएम संजय अग्रवाल ने किया। शुक्रवार को राज्यपाल रामनाथ कोविंद समेत केन्द्रीय राज्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाहा, बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार, समेत कई मेहमानों ने भी मत्था टेक कर गुरुघर का आशीष लिया।

वाहनों के परिचालन पर रोक

इधर तख्त साहिब के पास भारी भीड़ को देखते हुए अशोक राजपथ पर पूरब दरवाजा से भगत सिंह चौक तक वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई। बाललीला गुरुद्वारा में भी दीरा पर तक श्रद्धालुओं की लाइन लग गई। जहां लोगों ने गुरुजी का प्रसाद लंगर छका। प्रकाशोत्सव में आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए तीनों टेंट सिटी में लंगर की व्यवस्था की गई है। इसमें देश-विदेश से आए सेवादार सेवा दे रहे हैं। लंगर में व्यंजन हर दिन बदलकर बनाया जा रहा है।