PATNA (16 Oct): राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में अब हैंडपंप की बजाय बच्चे नल का जल पी सकेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सभी प्राथमिक और मध्य स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र

और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को 'हर घर नल का जल' योजना से जोड़ने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

प्रदेश में हैं 72 हजार स्कूल

शिक्षा विभाग ने इससे जिलों के शिक्षा और कार्यक्रम पदाधिकारियों को अवगत करा दिया है। आदेश के मुताबिक प्राथमिक स्कूलों में पांच-पांच नल लगाए जाएंगे। जबकि मध्य स्कूलों में नल की संख्या सात रहेगी। इसी तरह आंगनबाड़ी केंद्रों में कम से कम दो-दो नल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पांच-पांच नल लगाए जाएंगे। यहां बता दें कि प्रदेश में सरकारी प्राथमिक और मध्य स्कूलों को मिलाकर इनकी कुल संख्या तकरीबन 72 हजार है। जबकि आंगनबाड़ी केंद्र तकरीबन सवा लाख और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 13 हजार के आसपास हैं। सरकार ने योजना कार्यान्वयन की जिम्मेदारी लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को सौंपी है।