टीचर पांच वर्षो में पासआउट छात्रों का सर्वे कर दिलाएंगे योजना का लाभ

PATNA : सीएम के 7 निश्चय में शामिल 'आर्थिक हल युवाओं को बल' के अंतर्गत संचालित स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में छात्रों को बताते हुए टीचरों को पिछले पांच साल में पासआउट छात्रों का सर्वे कर उन्हें योजना का लाभ दिलाएं। प्रधानाध्यापक और बीडीओ को भी टास्क सौंपने का काम डीएम कुमार रवि ने बुधवार को डीआरसीसी कैंपस में किया।

डीएम ने क्या दिए निर्देश

पांच वषरें में जो छात्र 10+2 पास किए हैं उनकी सूची डोर टू डोर सर्वे कर बनाई जाएगी। प्रिंसिपलों को 50-50 फॉर्म देकर काउंसिलंग के जरिए पासआउट छात्रों से भरवाकर और रजिस्टर बनाकर इसे डीआरसीसी को उपलध कराने को कहा गया।

वित्त निगम से मिलेगा लाभ

डीएम ने कहा कि सीएम के निर्देशानुसार बनाए गए बिहार राज्य वित्त निगम की गाइडलाइन बनने के बाद एक अप्रैल से छात्रों को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिलना वहां से शुरू होगा। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत जो छात्र 10वीं पास हैं, उन्हें 240 दिनों का विशेष प्रशिक्षण मिलेगा। इससे उनका कौशल विकास और आत्मविश्वास बढ़ता है। इसे लेकर 13 एवं 27 मार्च को प्रखंड स्तर पर कैंप लगाया जाए।