PATNA: वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर सवाल करते हुए पूछा है कि बिहार में कहां विकास हुआ है? उन्होंने बिहार में अपराध, रिपोर्ट कार्ड एवं विकास यात्रा के मुद्दे पर बिहार सरकार पर सीधा निशाना साधा। सीएम की विकास समीक्षा यात्रा पर तेजस्वी ने सीएम को संन्यास ले लेने तक की सलाह दे डाली। तेजस्वी ने कहा कि पिछले चार महीने में विकास कहां हुआ है कि समीक्षा की जा रही है। पटना में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर तेजस्वी ने सीएम को जनता का नहीं बल्कि अधिकारियों का सीएम बताया। विकास यात्रा पर सवाल उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि योजनाओं की कैसी समीक्षा है, जिसमें डिप्टी सीएम सुशील मोदी साथ नहीं हैं। मोदी के पास विल विभाग का भी प्रभार है। कोषागार से कितने पैसे निकाले गए, कितना काम हुआ, कितना गोलमाल हुआ, यह कैसे पता करते होंगे। तेजस्वी ने कहा कि सीएम की यह विकास यात्रा नहीं है। वह आमलोगों को झांसा दे रहे हैं कि बिहार में बहुत विकास हो गया है। तेजस्वी ने नीतीश पर इवेंट मैनेजमेंट के जरिए अपना चेहरा चमकाने का आरोप लगाया। कहा कि सीएम को अपनी यात्राओं की समीक्षा करनी चाहिए। पिछली विकास यात्राओं में जिन-जिन योजनाओं का उन्होंने शिलान्यास एवं उद्घाटन किया है, वह किस हाल में हैं।

रिपोर्ट कार्ड पर घेरा

तेजस्वी ने रिपोर्ट कार्ड पर भी सरकार को घेरने की कोशिश की। कहा कि महागठबंधन सरकार के बाद अगर बिहार सरकार ने कुछ काम किया है तो उसे जनता को बताने में क्या परेशानी आ रही है। अपराध के मुद्दे पर तेजस्वी ने कहा कि पिछले दो दिनों में 20 से ज्यादा हत्याएं हो गई हैं। अब तो इंजीनियर भी मारे जा रहे हैं। शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है।