-पांच महिलाओं, दो बच्चों एवं तीन पुरुषों की मौत, एसएच- 55 पर हरपुर एलौथ में हुआ हादसा

स्न्रून्स्ञ्जढ्ढक्कक्त्र/क्कन्ञ्जहृन्: मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में एसएच 55 पर हरपुर एलौथ गांव के पास रविवार शाम ट्रक ने ऑटो को कुचल दिया जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। ऑटो रिक्शा पर 13 लोग सवार थे। पांच महिलाओं, दो बच्चों और तीन पुरुषों की मौत हो गई। घायलों में एक को सदर अस्पताल, दो को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है। सीएम ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान अविलंब दिए जाने का निर्देश दिया है। इस हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने भी दुर्घटना पर गहरा शोक जताया।

बालू लदे ट्रक से हुई टक्कर

समस्तीपुर से 13 यात्रियों को लेकर ऑटो मुसरीघरारी की ओर जा रहा था। मुसरीघरारी से बालू लदा ट्रक आ रहा था। हरपुर एलौथ के पास दोनों के बीच टक्कर हो गई। ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर ही चार महिलाओं की मौत हो गई। लोगों ने चालक सहित तीन को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। चालक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।