-एक ट्रक, पिकअप वैन और ढाई लाख रुपए कैश बरामद

क्चश्वद्दस्न्क्त्रन्ढ्ढ/क्कन्ञ्जहृन्: एसपी के निर्देश पर एसटीएफ और जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बलिया में एक करोड़ के गांजा के साथ 10 तस्कर को अरेस्ट किया है। इसकी जानकारी बुधवार को बलिया पुलिस आफिस में डीएसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। डीएसपी ने बताया कि त्रिपुरा से गांजा ट्रक के माध्यम से बेगूसराय के बलिया लाए जाने की सूचना मिली थी।

जमीन के अंदर बना था चैंबर

डीएसपी ने बताया कि अल सुबह जानीपुर के पास एनएच 31 किनारे स्थित एक खाली ट्रक दिखा। जब ट्रक चालक पूछताछ की गई तो पुलिस को जानकारी दी। चालक की निशानदेही पर खेत के पास बने मकान में पिकअप वैन से उतर रहे भारी मात्रा में गांजा को देख पुलिस दंग रह गई। कमरे के अंदर जमीन के नीचे चैंबर बना था। उसी में गांजा रखा जा रहा था। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने घेरकर 39 पैकेट गांजा बरामद की। 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सभी साहेबपुर कमाल कुरहा के मो। दाउद, फुलमलिक के महेश ठाकुर, दानी लाल चोपाल, खगडि़या अलौली छर्रापट्टी के जितेंद्र सिंह, खगडि़या मुफस्सिल के मिथुन उर्फ तूफानी यादव, खगडि़या मुफस्सिल मथार दियारा के भीम यादव, डंडारी कटरमाला के रामलाल सिंह, मुंगेर बहादुर नगर के ललन पाठक, तमिलनाडु के ट्रक चालक और मालिक एस मुनुसमी सहित गिरोह के सरदार सह शिवम होटल के संचालक, साहेबपुर कमाल संदलपुर के अमरजीत यादव को गिरफ्तार किया गया।