-हर जिले में महिला आइटीआइ, एनएनम, और पॉलिटेक्निक खुल रहे

PATNA: शराबबंदी से पांच हजार करोड़ रुपए के राजस्व की क्षति हुई है वहीं बिहार की जनता को दस हजार करोड़ रुपए की बचत भी हुई है। यह बातें शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने कही। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि चीन के लोग पहले ड्रग्स के आदी थे। चीन की सरकार ने उस पर कंट्रोल किया तो विकास में आगे बढ़ गया। अब शराबबंदी से बिहार के लोग भी आगे बढ़ेंगे। लेकिन यह ध्यान रखना होगा कि शराब के बदले दूसरे नशे की गिरफ्त में न आएं। सीएम निश्चय यात्रा के नौवें चरण में जहानाबाद, नवादा और औरंगाबाद पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि शराबबंदी से बचे रुपए बेहतरी पर खर्च हो रही है। हमें समृद्ध बिहार बनाना है। गुजरात में पहले से शराबबंदी थी, बिहार के बाद पूरे देश में नया संदेश गया है। झारखंड से चोरी-छिपे शराब आ रही है, लेकिन वहां भी लोग गुस्से में हैं।

अगले साल तक हर घर में बिजली

सीएम ने जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड के धरनई खेल मैदान में स्टेडियम बनाने की घोषणा की। अरवल के कुर्था प्रखंड अंतर्गत चुल्हन विगहा में कहा कि कोई कानून लोगों के समर्थन बगैर लागू नहीं हो सकता। कठिन समय के बाद भी शराबबंदी जारी रखेंगे। दूध, रेडीमेड कपड़े और सिलाई मशीन की बिक्री बढ़ी है। नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के सुपौल मठ में सीएम ने चेतना सभा को संबोधित किया। शाम में औरंगाबाद के उमगा पहाड़ का निरीक्षण किया। सात निश्चयों के बारे में सीएम ने कहा कि योजनाओं को चरणबद्ध लागू करना है। ख्0क्8 तक बिहार के हर घर में बिजली कनेक्शन होगा। हर घर नल का जल, गली-नाली का पक्कीकरण और शौचालय का कार्य पूरा होगा। हर जिले में महिला आइटीआइ, एनएनम, जीएनएम, पॉलिटेक्निक खुल रहे हैं। हर जिले में इंजीनिय¨रग कॉलेज खोला जाना है। पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलने हैं। कई जगहों पर काम शुरू हो गया है। इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर समेत अन्य अफसर और नेता उपस्थित थे।