PATNA: फैशन व‌र्ल्ड में टेक्सटाइल डिजाइनिंग एक उभरता हुआ फील्ड है जिसकी व्यापकता लगातार बढ़ रही है। और फिर इसी माह निफ्ट पटना का टेक्सटाइल डिजाइन डिपार्टमेंट का पहला बैच पास आउट होने जा रहा है। लिहाजा, इस बैच का पहला ग्रेजुएटिंग इवेंट 'तंतु' को लेकर फ्7 स्टूडेंट्स इन दिनों तैयारी में जुटे हैं। 'तंतु' में विभिन्न कंपनियों के प्रोजेक्ट वर्क पर काम कर चुके स्टूडेंट्स अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे।

इंडस्ट्री ओरिएंटेड वर्क होगा

ख्फ् और ख्ब् मई को 'तंतु' का आयोजन होगा, जिसमें स्टूडेंट्स का क्राफ्टमैनशिप बखूबी दिखेगा। असिस्टेंट प्रोफेसर रजनी श्रीवास्तव ने बताया कि स्टूडेंट्स द्वारा बनाया गया डिजाइन इंडस्ट्री ओरिएंटेड होगा। क्योंकि डिजाइन करने वाले फाइबर, यार्न, डाइज का प्रयोग और कम्प्यूटर एडेड डिजाइन यानि कैड पर काम करने के लिए ट्रेंड प्रोफेशनल होते हैं। यही वजह है कि इसमें करियर के लिए ढेरों ऑप्शन हैं। जैसे - होम फर्निशिंग, अपैरल फैबरिक डिजाइन, डिजाइनर फार क्लोर कवरिंग, सर्फेस एंड इंम्ब्राइडिग डिजाइनिंग और प्रिंट डिजाइनर।