PATNA: नोटबंदी के बाद यह पहला मौका होगा जब कल यानि ख्8 फरवरी को प्रस्तावित देशव्यापी बैंक हड़ताल से बैंक का कामकाज पूरी तरह से ठप रहेगा। सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक इसमें शामिल रहेंगे। हड़ताल का आह्वान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने किया है। इसमें देश भर के नौ बैंक यूनियन भी शामिल रहेंगे। बिहार प्रोविंशियल बैंक इम्पलाइज एसोसिएएशन के सेक्रेटरी संजय तिवारी ने कहा कि जनविरोधी बैंकिंग सुधारों और बैंकिंग कामकाज में बढ़ते आउटसोर्सिग को लेकर विरोध है। इसके साथ अन्य मांगे भी हैं। इस मांग को लेकर देश भर के क्0 लाख बैंक कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर रहेंगे।

बिहार पर भी असर

इस हड़ताल का बिहार पर खासा असर रहेगा। इसका कारण है कि यहां ऑनलाइन बैंकिंग का चलन कम है। बिहार में कुल म्77भ् शाखाओं एवं म्म्90 एटीएम हड़ताल से प्रभावित रहेंगे। हालांकि एसबीआई के एटीएम सर्विस के एजीएम आनंद विक्रम ने आश्वस्त किया है कि एसबीआई एटीएम में पर्याप्त नकद रहेगी। जबकि मोबाइल एटीएम तकनीकी कारणों से काम नहीं कर रहे हैं।