- 18 जनवरी को बड़ी प्रभातफेरी के साथ होगा समापन

<- क्8 जनवरी को बड़ी प्रभातफेरी के साथ होगा समापन

PATNA :

PATNA :

दशमेश गुरु गो¨वद सिंह के फ्भ्ब्वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित प्रभातफेरी के आठवें दिन संगतों के नारे से गुरु की नगरी गूंज उठी।

शुक्रवार की भोर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से प्रभातफेरी निकली। प्रभात फेरी अशोक राजपथ से हरिमंदिर गली, लंगूर गली, छोटी पटनदेवी गली, कालीस्थान, चौक होते लगभग 8.फ्0 बजे तख्त श्री हरिमंदिर जी पहुंची। प्रभात फेरी में आगे-आगे पंज-प्यारे चल रहे थे। पीछे-पीछे संगत गुरु का गुणगान करते चल रहे थे। पूरा मार्ग धार्मिक भजनों से गूंज रहा था। दस दिनों तक तख्त श्री हरिमंदिर से भोर में निकलनेवाली प्रभात फेरी का समापन क्8 जनवरी को बड़ी प्रभातफेरी से होगा। क्9 जनवरी की दोपहर गायघाट गुरुद्वारा से दोपहर एक बजे नगर कीर्तन निकलेगा जो शाम छह बजे तक तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचेगा। ख्0 जनवरी को तख्त श्री हरिमंदिर में मुख्य समारोह मनाया जाएगा। रात में प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा।

आज प्रभातफेरी जाएगी चौकशिकारपुर

शनिवार की भोर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से निकलनेवाली प्रभातफेरी हरिमंदिर गली, कालीस्थान, चौकशिकारपुर, दीरापर, कचौड़ी गली होते तख्त साहिब लौटेगी।

आज से फ्क् लडि़यों का पाठ शुरू

प्रकाशपर्व को लेकर तख्त श्री हरिदमंदिर जी पटना साहिब में शनिवार से फ्क् लडि़यों का पाठ शुरू होगा। प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन ने बताया कि इस पाठ का समापन सोमवार यानी क्8 जनवरी को होगा। इसमें पाठ के लिए कपूरथला सुल्तानपुर लोदी से संत बाबा गुरवचन सिंह और अवतार सिंह आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद भी अखंड पाठ रखा जाएगा। यह प्रकाश पर्व तक चलता रहेगा। महासचिव ने बताया कि गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ क्7 जनवरी से आरंभ होगा। यह क्9 जनवरी तक चलेगा। इसकी समाप्ति के बाद ही गुरुद्वारा में विशेष दीवान सजेगा। इसकी समाप्ति पर गायघाट से नगर कीर्तन निकलेगा जो अशोक राजपथ के रास्ते तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचेगा।